Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Photography

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण, चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पहुंचे पोलिंग पार्टी।

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण, चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पहुंचे पोलिंग पार्टी।


 तेघड़ा ( बेगूसराय)

आज 18 दिसंबर रविवार को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में बरौनी व तेघड़ा नगर परिषद के चुनाव के बेहतर संचालन को लेकर  प्रशासनिक स्तर की सभी तैयारियां  तैयारी पूर्ण कर ली गई है  1 दिन पूर्व ईवीएम सहित संबंधित चुनाव सामग्री के साथ 6 सदस्यीय मतदान दल कर्मियों भी अपने - अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर चुनाव की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने में लगेंगे।


निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह 7: से अपराहन के 5: बजे तक चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक तंत्र सहित सभी सेक्टर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की पैनी निगाह चुनाव में अशांति फैलाने वाले तत्वों एवं के साथ हर विधि व्यवस्था पर टिकी रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के बाद सभी ईवीएम को जी डी कॉलेज में बने बज्र ग्रीह  में सुरक्षित रखा जाएगा ।

और पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 दिसंबर को पूर्वाहन के 8 बजे से मतों की गिनती की जाएगी। ज्ञात हो कि तेघड़ा में कुल 117 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में हें। मुख्य पार्षद 7  ,उप मुख्य पार्षद पद 6 तथा 28 वार्ड पार्षद के लिए कुल 104 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हें। 28 वार्डों के कुल 41489 मतदाता  57 मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे और  चुनाव संपन्न होते ही प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 57 मतदान केंद्र में कुल  39 मतदान केंद्र कोअति संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। दीनदयालपुर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 6 / 1 एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा के मतदान केंद्र 7/1 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि दीनदयालपुर मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र 6/2   एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के  मतदान केंद्र संख्या 7 / 2 को पिंक मतदान केंद्र के रूप में व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के आस पास 200 मीटर की परिधि में 144 धारा प्रभावी रहेगा। 

दंडाधिकारी अपने सेक्टर से संबंध मतदान केंद्रों इससे संबंधित गांव, टोले, मोहल्ले विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोले मोहल्ले का भ्रमण कर वार्ड  व क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने अति संवेदनशील बूथों में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने, अवैध शराब, वाहन चेकिंग,पेट्रोलिंग एवं आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने पर विशेष निगरानी की जा रही है । उन्होंने  बताया कि मतदाताओं को प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के द्वारा उन्हें रिझाने के लिए यदि कहीं से भी रुपया या अन्य सामग्री देकर लोभ देने की शिकायत मिलेगी और किसी पर वोट देने के लिए दबाव डाला जाएगा और चुनाव के समय किसी भी तत्व के द्वारा अशांति फैलाने की प्रयास की जाएगी तो वैसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी साथ ही चुनाव से जुड़े तमाम गतिविधियों पर  नजर रखी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Breaking News

Ads Bottom