Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Photography

उप चुनाव के परिणाम घोषित बरौनी एक से पावित्री देवी व बरौनी तीन से फूलवती देवी को मिला पंच का ताज तेघड़ा , बेगूसराय

उप चुनाव के परिणाम घोषित बरौनी एक से पावित्री देवी व बरौनी तीन से फूलवती देवी को  मिला पंच का ताज

तेघड़ा , बेगूसराय

तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत बरौनी एक और बरौनी तीन दोनों पंचायत के वार्ड संख्या 2 में ग्राम कचहरी के पंच के रिक्त पद पर  28 दिसंबर को शांतिपूर्ण माहौल  में चुनाव संपन्न होने के उपरांत ईवीएम  ई-कृषि भवन तेघड़ा में  बनाए गए स्ट्रांग  रूम  में सील किया गया। चुनाव संपन्न होने के साथ ही बरौनी एक के वार्ड संख्या 2 में पंच पद के  उम्मीदवार पावित्री देवी एवं रामभरोस कुमार। बरौनी तीन के वार्ड संख्या 2 में फूलवती देवी एवं मंजू देवी की भाग्य की फैसला ईवीएम में कैद हो गया था ।  30 दिसंबर शनिवार को मतगणना का कार्य सुबह 7:00 से पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ । मतगणना संपन्न होने के उपरांत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा दोनों पद के चुनाव का विधिवत परिणाम घोषित किया गया।  इसके लिए केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । बरौनी एक के वार्ड संख्या 2 में पंच के पद पर पवित्र देवी एवं रामभरोस कुमार के बीच  मुकाबले में पवित्री  देवी ने 22 मतों से रामभरोस कुमार को शिकस्त दिया। डाले गए कुल 296 मत में रामभरोस कुमार को 137 मत जब कि पावित्री देवी ने 159 मत प्राप्त कर पंच पद पर निर्वाचित हुई। वही बरौनी तीन वार्ड संख्या 2 में फूलवती  देवी ने मंजू देवी को 34 मत से पराजित किया कुल 254 मत डाले गए थे जिसमें  मंजू देवी को 110 मत प्राप्त हुआ। वही फूलवती देवी ने 144 मत प्राप्त कर पंच पद के लिए निर्वाचित हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा दोनों नव-निर्वाचित पंचों को प्रमाण पत्र दिया गया । मौके पर दोनों नव निर्वाचित पंचों को उनके समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनते हुए गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार, बचो मनोज कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार, मतगणना कर्मी के अलावे बरौनी तीन के सरपंच अरविंद कुमार सिंह, राजा राम सिंह, अविनाश कुमार एवं राम प्रकाश महतो, आदि मौजूद थे।












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Breaking News

Ads Bottom